
बोर्ड ने कक्षा 10 व 12 वी की परीक्षा के लिए किया नियमों में बदलाव
RNE Network.
सीबीएसई ने 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा के अंकों के सत्यापन या पुनर्मूल्यांकन के नियमों में बदलाव किया है। नये नियमों के अनुसार विद्यार्थियों को अंकों के सत्यापन या पुनर्मूल्यांकन के आवेदन से पहले उत्तर पुस्तिका की फोटो कॉपी मिल सकेगी।
इससे पता चल सकेगा कि कहां गलती हुई है। इससे वे तय कर सकेंगे कि उन्हें अंकों का सत्यापन कराना है या पुनर्मूल्यांकन कराना है। अभी विद्यार्थियों को अंक सत्यापन के लिए आवेदन करना होता है। इसके बाद उन्हें उत्तर पुस्तिका की कॉपी मिलती थी व अंत में पुनर्मूल्यांकन होता था। परिणाम के बाद इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी जायेगी।