
SINDOOR उजाड़ने वालों को करारा जवाब, आतंकी अजहर मसूद पर कटाक्ष — तुझे जिंदा रहना है
- अभिषेक पुरोहित
RNE Special
— यह नया भारत है, जो आतंकवाद को घर में घुसकर मारता है।
अर्जुनराम मेघवाल, कानून मंत्री भारत सरकार व बीकानेर सांसद
— जैसे इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के टुकड़े किये थे वैसे ही वर्तमान भाजपा सरकार आतंकी पाकिस्तान को खंड खंड कर दे। पूरा देश मोदी जी से ये माँगता है। -* सुरेंद्र राजपूत, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता
ये सोशल मीडिया की बानगी है। जहां हर कोई ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सेना व सरकार में सेल्यूट करते हुए जोश भरने का काम कर रहा है। सोशल मीडिया एक्स पर हर तीसरी पोस्ट भारतीय सेना की बहादुरी को या तो सलाम करने वाली है या पाक को धिक्कारने वाली।
भारतीय सेना के ऑपरेशन के नाम ‘ सिंदूर ‘ को भी लोगों ने खूब पसंद किया है और इसकी तारीफ में कई कोटेशन लिखे हैं। क्योंकि जब पहलगाम में कायर आतंकियों ने एक पर्यटक को गोली मारकर कहा था कि — इसे जिंदा छोड़ दो। तुम मोदी को जाकर बता देना।
इस पर सोशल मीडिया पर एक मीम बनाकर पर्यटक की पत्नी को ये बोलते हुए दिखाया गया है कि — तुमने मोदी को बोलने के लिए कहा था ना, लो मैने बोल दिया।
भारतीय यूजर्स ने गर्व, व्यंग्य व हास्य से भरे मीम्स के जरिये अपनी सेना का हौसला बढ़ाया है। कई यूजर्स की स्टोरी पर ‘ एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो पाकिस्तान ‘ जबरदस्त ट्रेंड करता रहा।
पत्रकार भी अपनी सेना के जोश को बढ़ाने में पीछे नहीं रहे। वे भी अपनी भावना व जोश को काबू नहीं कर सके और एक्स पर उन्होंने पोस्ट लिख ही दी।
स्वतंत्र पत्रकार, संपादक व एक्स पर सर्वाधिक सक्रिय अरविंद चोटिया ने आज तक के मसूद अजहर के उस पोस्टर का इस्तेमाल अपनी पोस्ट में किया जिस पर लिखा है– आतंकी मसूद अजहर ‘ मैं भी मर जाता तो अच्छा होता ….’। इस पोस्टर का इस्तेमाल कर चोटिया ने लिखा है कि ‘ तुझे जिंदा रहना है, तुझे जिंदा रखा जाना चाहिए। ‘
ठीक इसी तरह फर्स्ट इंडिया न्यूज के पत्रकार लक्ष्मण राघव ने बीकानेर से एक्स पर ट्वीट करते हुए एक चित्र शेयर किया है जिसमें पहाड़ी पर भारतीय सैनिक शान से तिरंगा फहरा रहे हैं। लक्ष्मण राघव ने लिखा है कि ‘ # SINDOOR उजाड़ने वालों को करारा जवाब! हित वचन तुमने नहीं माना, मैत्री का मूल्य न पहचाना, तो ले, मैं भी अब जाता हूँ, अंतिम संकल्प सुनाता हूँ। याचना नहीं, अब रण होगा, जीवन – जय या कि मरण होगा।’
सोशल मीडिया इस तरह की पोस्ट से भरा पड़ा है। सोशल मीडिया के लोग अपनी तरह से यूं लगता है जैसे पाक पर सोशल मीडिया स्ट्राइक कर रहे हैं।
सोशल मीडिया के यूजर्स ने ऑपरेशन सिंदूर को शहीदों की पत्नियों को समर्पित ‘ सिंदूर का हिसाब ‘ बताया है। सोशल मीडिया के यूजर्स सेना, सरकार, देश व भारत वासियों का हौसला बढ़ाने में लगे हैं और साथ ही ये भी साबित कर रहे हैं कि भारतीयों के हौसले बुलंद हैं।