Skip to main content

Nursing Day : बीकानेर के नर्सेज बोले युद्ध की अग्रिम पंक्ति में सेवा देने को तैयार

  • Lady with Lamp की याद में 12 मई अंतरास्ट्रीय नर्सिंग दिवस के रूप में मनाया

RNE Bikaner.

दुनियाभर में 12 मई के दिन को Lady with Lamp यानी Florence Nightingale की याद में अंतरास्ट्रीय नर्सिंग दिवस के रूप में मनाया जाता है।

आज भी मनाया जा रहा है लेकिन इस बार हालात को देखते हुए नर्सेज ने ठीक उसी रास्ते पर जाने की पेशकश की है जिस पर फ्लोरेन्स नाइटिंगेल चली थी। मतलब यह कि बीकानेर के नर्सेज ने युद्ध के हालात देखते हुए सेना में अग्रिम पंक्ति पर सेवा देने की पेशकश की है। यहां गौरतलब बात यह है कि फ्लोरेन्स नाइटिंगेल ने भी 38 महिलाओं का एक दल बनाकर 1854 में क्रीमिया के युद्ध में घायलों की सेवा के लिए तुर्की भेजा। इस समय किए गए उनके सेवा कार्यो के लिए ही उन्होंने “लेडी विद द लैंप” की उपाधि से सम्मानित किया गया।

जानिए बीकानेर में क्या कैसा आयोजन :

बीकानेर के PBM Hospital में हुए नर्सिंग दिवस के आयोजन में पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ सुरेन्द्र कुमार वर्मा ने वीरगति प्राप्त शहीदों को श्रद्धांजलि दी एवम नर्सिंग छात्रों एंव स्टाफ को नर्सिंग की मूल शपथ दिलाई। नर्सेज दिवस पर सभी नर्सेज से आहवान किया कि अगर देश मे युद्ध की परिस्थितियां पैदा होती है तो हमे तन मन धन से सेवा के लिए अग्रिम पंक्ति के सैनिक के रूप में तैयार रहना है।

उप अधीक्षक डॉ गौरी शंकर जोशी ने नर्सेज दिवस में आपदा प्रबंधन के विभिन्न तरीके बताए और विपरीत परिस्थितियों में नर्सेज सेवा करने के तरीकों से अवगत करवाया। जिला मुख्य नर्सिंग अधीक्षिका सीमा कुमारी ने नर्सेज दिवस की शुभकामनाए दी तथा सभी नर्सिंग स्टूडेंट्स को निष्ठा , लग्न तथा ईमानदारी से काम करने की प्रेरणा दी।

नर्सिंग स्कूल के प्रधानाचार्य अब्दुल वाहिद ने देश के शहीदों को नम आंखों से याद करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर सभी को श्रद्धांजलि अर्पित की। फ्लोरेंस नाइटंगल के पद्चिन्हों पर चलते हुए नर्सेज को सेना एंव आम नागरिकों के लिए सदैव ततपर ओर तेयार रहने का आह्वान किया। सभा को नर्सेज नेता सतीश कुमार, ज्योति पुनिया, श्योपत राम गोदारा, दिवेश हटिला ,डूंगर राम जाम ,लाता नायर, शाइनी पीटर, सरोज रावत, जय किशन राणा आदि ने भी संबोधित किया।

सभा का आयोजन करने वाले नर्सिंग ट्यूटर शीजी ज़ेवियर, पूनम मीना, अरविंद धवल , कमलेश गुप्ता, नवरत्न गुप्ता, ललिता वैष्णव, सुरेन्द्र पड़िहार, जगराम सुथार, सुनयना वर्मा, पद्मावती, सुनीता रोयल , सुनीता शेखावत, योगिता सैनी, डिम्पल गावरी, आदि ने सभी छात्रों को नर्सिंग सेवा देश सेवा का पाठ पढ़ाया। मंच संचालन छात्रा कोमल और खुशबू ने किया ।