
विधायक कंवरलाल मीणा का गिरफ्तारी वारंट जारी किया, 14 तक विधायक मीणा को सरेंडर के आदेश
RNE Network.
मनोहरथाना एसीजेएम कोर्ट ने अंता के विधायक कंवरलाल मीणा के खिलाफ 20 साल पुराने मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। मीणा को 14 मई तक सरेंडर करने के लिए कहा गया है।
थाना अधिकारी नंदकिशोर वर्मा के अनुसार अंता विधायक कंवरलाल मीणा के खिलाफ 20 साल पुराने मामले में ट्रायल कोर्ट मनोहरथाना एसीजेएम कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट ने गत बुधवार को विधायक मीणा की विशेष अनुमति याचिका को खारिज कर दिया था और दो सप्ताह में ट्रायल कोर्ट के समक्ष सरेंडर करने का आदेश दिया गया। सरेंडर नहीं करने पर ट्रायल कोर्ट मनोहरथाना एसीजेएम कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।