
बीएपी ने विधायक के रिश्वत मामले में 5 सदस्यीय जांच कमेटी बनाई, ये समिति जांच कर रिपोर्ट केंद्रीय कमेटी को सौंपेगी
RNE Network.
बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल के 20 लाख की रिश्वत लेने के मामले में भारत आदिवासी पार्टी ने कल जांच कमेटी का गठन किया है। इसमें दो विधायक, दो केंद्रीय कमेटी के सदस्य व प्रदेश अध्यक्ष को शामिल किया गया है।
ये कमेटी विधायक रिश्वत मामले की जांच के बाद रिपोर्ट बीएपी की केंद्रीय कमेटी को सौंपेगी। जिसके बाद इस पूरे मामले में पार्टी स्तर पर आगे निर्णय लिया जायेगा।
भारत आदिवासी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन लाल रोत ने जांच कमेटी को लेकर एक पत्र मंगलवार को जारी किया है। जिसमे लिखा गया है कि बागीदौरा विधायक को सियासी षड्यंत्र रचकर फंसाया गया है। पार्टी के बढ़ते जनाधार और राजनीतिक द्वेषता से पार्टी की छवि को बिगाड़ने का प्रयास किया गया है।