Bikaner : मुरलीधर व्यास कॉलोनी की महात्मा गांधी स्कूल में बच्चों ने दिखाई रचनात्मकता
RNE Bikaner.
बच्चे अपने आस-पास जिन चीजों को देखते हैं उसे कितना ग्रहण करते हैं और वापस कैसे अभिव्यक्त करते हैं इसका एक उदाहरण बीकानेर के सरकारी स्कूल में देखने को मिला।
यहां मुरलीधर व्यास कॉलोनी के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में बच्चों ने मिलकर अपने स्कूल का एक अखबार निकाला। यह बच्चों को सिखाने की एक प्रक्रिया का नतीजा है।
दरअसल अध्यापिका ज्योति बोड़ा के निर्देशन में मीना राजू मंच कार्यक्रम के अंतर्गत नन्हे विद्यार्थियों को समाचार पत्र निर्माण को विस्तार से सिखाया गया। इस दौरान मुख्य पृष्ठ, सम्पादकीय, सामयिक घटनाक्रम,खेल और अन्य महत्त्वपूर्ण गतिविधियों को समाचार पत्र में कैसे और किस पृष्ठ पर कितना स्थान दिया जाता है आदि बताया।
इस मौके पर प्रभारी ज्योति बोड़ा का राखी पुरोहित, हर्षा भदौरिया, मोनिका व्यास , स्वाति व्यास ने सहयोग किया। उप प्रधानाचार्य लक्ष्मी नारायण स्वामी ने निरीक्षण किया। बताया, यह गतिविधि विभिन्न नए आयामों के साथ हर शनिवार को नियमित रहेगी।