Skip to main content

Bikaner : वार्ड संख्या 57-58 की समस्याओं पर चर्चा करने जुटे वरद्वासी 

RNE, BIKANER .

निकाय चुनाव नजदीक आते-आते वार्डों में हलचल तेज हो गई है। समस्याओं और उनके प्रति चुने हुए जनप्रतिनिधियों के रूख का मूल्यांकन होने लगा है। इसी कड़ी में वार्ड 57,58 की समस्याओं पर चर्चा के लिए बैठक हुई।

वार्ड 57,58 विकास समिति की बैठक में लम्बे समय से जवळन्त समस्याओं को लेकर चर्चा हुई जिसमे खासतौर पर स्वतंत्रता सेनानी ब्रजू भा द्वार क़े क्षतीग्रस्त नाले से हो रही प्रतिदिन की असुविधा का जिक्र हुआ।

प्रतिभागियों ने कहा, वार्ड 58 में रामदेव जी मंदिर के पास सड़क पर पसरे गंदे पानी और वार्ड 57 क़े स्वामियों के मोहल्ले में किसन महाराज अखाड़े के पास भूमिगत नाले से आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही बिना लाइसेंस चल रहे भवनों से क्षेत्रवासियो को बड़ी दिक्कत हो रही है। बैठक में निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही इस संबंध में नगर निगम बीकानेर के आयुक्त को ज्ञापन दिया जाएगा।

बैठक में समिति के राजकुमार व्यास, पार्षद दुर्गादास छंगानी, पूनम चंद पुरोहित (पुनसा महाराज ) पंकज ओझा, सुरेन्द्र जोशी, के सी ओझा, किसनलाल माली, रामलाल पवार और एडवोकेट गोपाल पुरोहित व अन्य लोग उपस्थित थे l पार्षद प्रदीप उपाध्याय ने भी सहयोग का आश्वासन दिया।