Skip to main content

Bikaner : एविएशन टरबाइन फ्यूल से भरा टैंकर नहर में गिरा, तीन जख्मी

RNE Lunkaransar, Bikaner.

बीकानेर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) से भरा एक टैंकर पलटकर नहर में गिर गया। इससे तीन लोग जख्मी हो गए। गनीमत यह रही कि अत्यंत ज्वलनशील और विस्फोटक किस्म के केमिकल से भरा टैंकर ठोस जगह से जोर से नहीं टकराया। टक्कर हो जाती तो विस्फोट सहित जानलेवा हादसा हो सकता था।

घटना बीकानेर जिले के लूणकरणसर के हंसेरा गांव की है। यहां देर रात केमिकल से भरा एक टैंकर पलट गया। एविशन टर्बाइन फ्यूल से भरा यह टैंकर अनियंत्रित होकर नहर में गिर गया। टैंकर में सवार तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें तुरंत रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया। लूनकरणसर थाना अधिकारी गणेश कुमार विश्नोई मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उपखंड अधिकारी दयानंद रूयल और डिप्टी पुलिस अधिकारी नरेंद्र पूनिया भी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी की। बताया जा रहा है कि टैंकर ड्राइवर की सजगता से बड़ा हादसा टल गया, फिलहाल टैंकर में मौजूद अत्यधिक ज्वलनशील ईंधन को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के उपाय किए जा रहे हैं।