Skip to main content

भाजपा पदाधिकारी ने बड़े नेता पर मोदी के खिलाफ कैम्पेन का आरोप जड़ा

RNE Network

भाजपा आईटी सेल के प्रदेश को – ऑर्डिनेटर दिलीप सिंह राव की सोशल मीडिया पोस्ट ने प्रदेश भाजपा से लेकर केंद्रीय नेतृत्त्व तक हलचल व खलबली मचा दी है।

बिना किसी का नाम लिए राव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर दावा किया है कि लोकसभा चुनाव में राजस्थान में पार्टी के एक बड़े नेता ने घर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नेगेटिव कैम्पेन चलाया गया।

उन्होंने यहां तक दावा किया है कि इसके सबूत भी दिए गए, लेकिन जिम्मेदार आज तक चुप हैं। बिना नाम के पोस्ट क्यों की गई, इसको लेकर सत्ता के गलियारे में चर्चा है। उनकी ये पोस्ट आज अखबारों की सुर्खियों में भी है।

राव ने इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि चुनाव में शामिल पार्टी के जिम्मेदारों को जानकारी दे दी थी, पीएम मोदी, अमित शाह, सीएम और प्रदेश अध्यक्ष को सबूत सहित पत्र भेज रहा हूं। उम्मीद है एक्शन होगा।