
कार खरीदने वाले, 1 अप्रैल से पहले खरीद लें, फिर महंगी होगी कारें, ऑटोमोबाइल कम्पनियां दाम बढायेगी, लागत महंगी हुई
RNE Network
जो लोग कार खरीदने के इच्छुक हैं उनको अब कार खरीदने में देरी नहीं करनी चाहिए। क्योंकि 1 अप्रैल से कारों के दाम बढ़ सकते हैं। महंगी कार खरीदने से बचने के लिए कार के ईच्छुक लोगों को तुरंत कार खरीद लेनी चाहिए। हो सकता है 1 अप्रैल के बाद कार खरीदना उनकी पहुंच से बाहर हो जाये।अगर आप कई दिनों से एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आप 1 अप्रैल 2025 से पहले ही अपनी पसंदीदा कार खरीद लें। क्योंकि कई ऑटोमोबाइल कम्पनियां अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाने जा रही है। बढ़ती लागत, महंगे कच्चे माल और ऑपरेशनल खर्चो के इजाफे के चलते कम्पनियों ने यह कदम उठाने का फैसला किया है।