Skip to main content

सांस्कृतिक विरासत ‘ बातपोशी ‘ का प्रौढ़ शिक्षण समिति में आयोजन कल, कला मर्मज्ञ स्व श्रीलाल मोहता की स्मृति में होगा यह आयोजन

RNE Bikaner.

लोक अध्येता, कला मर्मज्ञ कीर्ति शेष डॉ श्रीलाल मोहता की स्मृति में परंपरा, बीकानेर, प्रज्ञा परिवृत्त, बीकानेर, प्रौढ़ शिक्षण समिति और उरमूल सीमांत समिति, बज्जू के सह आयोजन में ‘ कला – सृजनमाला ‘ के अंतर्गत कल 16 मई को शाम 4.15 बजे बीकानेर प्रौढ़ शिक्षण समिति सभागार, पुरानी गिन्नानी में बातपोशी कला का आयोजन होगा।


बीकानेर प्रौढ़ शिक्षण समिति के अध्यक्ष डॉ ओम कुबेरा ने बताया कि इस आयोजन में हरिवल्लभ बोहरा , सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य बातपोशी कला में ‘ मूमल – महेंद्र री बात ‘ की प्रस्तुति देंगे। आयोजन की अध्यक्षता साहित्यकार मधु आचार्य ‘ आशावादी ‘ करेंगे। उन्होंने बताया कि कला सृजनमाला की यह 14 वीं कड़ी है। कीर्तिशेष कला मर्मज्ञ डॉ श्रीलाल मोहता की स्मृति में प्रतिवर्ष 16 मई को आयोजन किया जाता है।