Skip to main content

मरीज एवं उनके परिजनों को मतदान के लिए करेंगे प्रेरित- अधीक्षक डॉ. सुनील हर्ष

आरएनई,बीकानेर।

राजकीय एसडीएम जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों और स्टाफ सदस्यों ने रविवार को शत प्रतिशत मतदान की शपथ ली। अस्पताल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुनील हर्ष ने कहा कि अस्पताल प्रशासन द्वारा कार्मिकों के साथ मरीज एवं उनके परिजनों को मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने मतदान के महत्व के बारे में बताया और कहा कि प्रत्येक कार्मिक कम से कम दस लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें।

पूर्व अधीक्षक डॉ. प्रवीण चतुर्वेदी ने कहा कि एक-एक वोट अत्यंत कीमती है। इसका महत्व समझते हुए प्रत्येक मतदाता मतदान जरूर करें। इस दौरान स्वीप प्रकोष्ठ के सह प्रभारी हरिशंकर आचार्य ने निर्वाचन से जुड़े पहलुओं और विभिन्न मोबाइल एप्स के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि जिले के सभी निजी और सरकारी चिकित्सालयों में मतदाता जागृति की अनेक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं।

सामूहिक प्रयासों से ही मतदान प्रतिशत में इज़ाफा किया जा सकता है। नर्सिंग अधीक्षक महिपाल चौधरी ने मतदान की शपथ दिलाई। इस दौरान डॉ बी के तिवारी, डॉ राजश्री, डॉ गुलाब खत्री, डॉ लोकेश सोनी, डॉ अमित अरोड़ा, आलोक व्यास एवं स्टाफ के अन्य सदस्य मौजूद रहे।