नकली नोट बरामद हुए, छपाई की मशीन सहित दो गिरफ्तार
RNE Network
राज्य में नकली नोट छापने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार सक्रिय है और उनको पकड़ रही है। राजस्थान पुलिस ने इन अपराधियो के खिलाफ पूरे राज्य में सघन अभियान चला रखा है।
जैतारण थाना पुलिस ने जाली नोटों को बाजार में चलाने का प्रयास करने और फर्जी तरीके से छपाने के मामले में कार्यवाई की गई। पुलिस ने 7600 रुपये के नकली नोट जब्त किए। साथ ही निजाम क्षेत्र के रहने वाले दो युवकों तौहीद शेख व मनीष माली को गिरफ्तार किया है। मुख्य सरगना अभी फरार है। पुलिस ने उसके कमरे से मशीनरी जब्त की।