Skip to main content

गवई ने कहा, देश के दुख से अछूती नहीं है ज्यूडिशरी, पहलगाम आतंकी हमले पर 52 वें सीजेआइ के रूप में शपथ से पहले बोले

RNE Network.

14 मई को भारत के मुख्य न्यायाधीश ( सीजेआइ ) के रूप में न्यायमूर्ति बी आर गवई शपथ लेंगे। वे भारत के 52 वें मुख्य न्यायाधीश होंगे। शपथ से पहले पहलगाम के आतंकी हमले को लेकर गवई ने भावुक बयान दिया है।


पहलगाम की आतंकी हमले की घटना पर कल एक बयान में गवई ने अपना दुख साझा करते हुए कहा कि जब पूरा देश शोक में है तो सुप्रीम कोर्ट भी अछूता नहीं रह सकता। मीडिया से अनोपचारिक बातचीत में गवई ने कहा कि उन्हें इस बात पर गर्व है कि वह देश के पहले बौद्ध सीजेआइ होंगे।