Skip to main content

मंत्री विश्नोई बोले, नोकरी करना भुला दूंगा, बैठक में कमीशनखोरी की शिकायत

RNE Network

बाड़मेर में कल जनसुनवाई के दौरान राज्य मंत्री के के विश्नोई ने गुस्से में जिला परिषद के अधिशासी अभियंता राजेन्द्र चौधरी को फटकार लगाते हुए कहा कि कमीशनखोरी छोड़ दो, वरना नोकरी करना भूला दूंगा और मुकदमा भी दर्ज होगा।

दरअसल जनसुनवाई में सरपंच ने उनकी कमीशनखोरी की शिकायत की तो वे गुस्से में आ गए।


मंत्री विश्नोई ने उन्हें कहा कि आपकी विचारधारा में अंतर है तो दूसरी जगह देख लो, लेकिन इस तरीके से कमीशनबाजी अब नहीं चलेगी। दरअसल जन सुनवाई में सरपंच आसुराम ने जिला परिषद में कार्यरत अधिशासी अभियंता चौधरी के खिलाफ कमीशन मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी।