Skip to main content

Nagaur : आईबी इनपुट के बाद आरएलपी सुप्रीमो सांसद हनुमान बेनीवाल की सुरक्षा बढ़ाई

RNE Network.

सेंट्रल इंटलीजेंस ब्यूरो ( आईबी ) से मिले इनपुट के आधार पर राज्य के पुलिस मुख्यालय ने कल नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की सुरक्षा बढ़ा दी है।


बेनीवाल के नागौर स्थित आवास पर क्यूआरटी तैनात की गई है। साथ ही जयपुर स्थित आवास पर भी रिव्यू के बाद क्यूआरटी तैनात की जा रही है। गत दिनों सेंट्रल आईबी से सरकार को इनपुट मिला था कि नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल को जान का खतरा है।


कुछ बदमाशों से हुई पूछताछ और अन्य तकनीकी आधार पर आईबी को इस तरह का इनपुट मिला था। इस सूचना के बाद पुलिस मुख्यालय ने रिव्यू किया और तत्काल प्रभाव से क्यूआरटी जवान तैनात कर दिए।


इस मामले में सांसद हनुमान बेनीवाल का कहना है कि वे भ्रष्टाचार और माफियाओं के खिलाफ मुद्दे उठाते हैं जिसके चलते इस तरह का इनपुट मिला होगा। पर मैं जनता के हितों को लेकर लड़ता रहूंगा।