
Nokha : स्कूल में पानी की टंकी पर खेल रही थी, पट्टियां टूटी, तीन छात्राएं डूबी, मलबे में दबी
RNE Nokha- Bikaner.
राजस्थान के बीकानेर जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां के एक सरकारी स्कूल सरकारी स्कूल में खेलते-खेलते 3 छात्राएं टैंक में गिर गई।
ऊपर से पट्टियां टूटने का मलबा गिरा। ऐसे में पानी में डूबी छात्राओं को निकालने मलबा हटाने के बाद लगभा 15 फीट पानी भी निकालना पड़ा। तब तक तीनों छात्राओं की मौत हो गई। तीनों की उम्र लगभग 08 साल है।
कहां, कैसे हुआ हादसा :
यह हादसा बीकानेर के नोखा इलाके में हुआ। देवनाडा, केड़ली के सरकारी स्कूल में बच्चियां खेल रही थी। खेलते प्रज्ञा पुत्री रेखाराम जाट, भारती पुत्री ओमाराम जाट और रवीना पुत्री बागाराम स्कूल परिसर में ही बने वाटर टैंक के ऊपर चली गईं।
अचानक से टैंक के ऊपर लगीं पटि्टयां टूट गईं और तीनों छात्राएं 20 फीट गहरे टैंक में गिर गईं। करीब 15 फीट तक इसमें पानी भरा था।
आक्रोश और विरोध :
घटना के बाद पूरे इलाके में शोक के साथ आक्रोश फैल गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने मोर्चरी के आगे धरना लगा दिया। आरोप है कि टैंक जर्जर होने की रिपोर्ट और शिकायत दिसंबर महीने में हुई थी। ग्रामीणों का कहना है कि समय रहते कार्रवाई नहीं होने से तीन बच्चियां काल के गाल में समा गई।
शिक्षामंत्री ने जांच के आदेश दिए, अधिकारी मौके पर : शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। इसके साथ ही कलेक्टर नम्रता वृष्णी, एसपी कावेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंच गए हैं। आंदोलनकारियों से बातचीत की है। उपखंड अधिकारी गोपाल जांगिड़ और थानाधिकारी अमित स्वामी हॉस्पिटल पहुंचे।