Skip to main content

नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोनिया व राहुल गांधी को नोटिस, इस मामले की अगली सुनवाई 8 मई को होगी अब

RNE Network.

दिल्ली की एक अदालत ने नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी व लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को नोटिस जारी किए हैं।


दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने गांधी परिवार सहित अन्य आरोपियों से यह बताने को कहा है कि ईडी द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम ( पीएमएलए ) के तहत दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान क्यों नहीं लिया जाये। मामले में अगली सुनवाई 8 मई को होगी। अदालत ने कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य प्रस्तावित आरोपियों को संज्ञान के समय आरोप पत्र सुनने के अधिकार है।