Skip to main content

जाने अब कितने पहले करवा सकेंगे एडवांस बुकिंग

RNE, NETWORK. 

भारतीय रेलवे ने सीट रिज़र्वेशन करने के नियम में बड़ा बदलाव किया है। रेलवे बोर्ड ने टिकट रिज़र्वेशन को टाइम लिमिट 120 दिन से घटाकर 60 दिन कर दी। रेलवे का यह नियम 1 नवंबर से प्रभावी होगा यानी अब एडवांस बुकिंग मात्र 60 दिन पहले ही कि जा सकेगी।

इन ट्रेनों में कोई परिवर्तन नहीं :

ताज एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस के नियम में किसी तरह का कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।