Skip to main content

Rajasthan: जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, अनूपगढ़, सांचौर, दूदू,केकड़ी,शाहपुरा, नीमकाथाना, गंगापुरसिटी जिले निरस्त

फलौदी,बालोतरा,ब्यावर,डीग,डीडवाना-कुचामन,कोटपूतली-बहरोड, खैरथल-तिजारा,और सलूंबर जिला रहेगा

RNE Jaipur.

राजस्थान की भजनलाल सरकार ने गहलोत राज में बने तीनों संभागों को निरस्त कर दिया है। इसके साथ ही 09 जिले खत्म करने का फैसला किया है। गहलोत राज में बने 08 जिले बरकरार रखे गए हैं। शनिवार को हुई भजनलाल सरकार की केबिनेट मीटिंग ने यह फैसला किया है। मंत्री जोगाराम पटेल ने इस निर्णय की जानकारी पत्रकारों को दी।


मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि चुनाव से पहले नए जिले और संभाग बनाए गए थे। वह व्यवहारिक नहीं थे। वित्तीय संसाधन और जनसंख्या के पहलुओं को अनदेखा किया गया। अनेक जिले ऐसे थे, जिनमें 6-7 तहसीलें नहीं थी। इतने जिलों की आवश्यकता होती तो इसका परीक्षण किया जाता।


जिले खत्म करने की ये वजह बताई :

जोगाराम ने कहा कि न तो इसके लिए कोई पद सृजिए किए, न ही कोई कार्यालय भवन की व्यवस्था की गई। जितने जिले बने, उसमें 18 विभागों में पद सृजन की कोशिश की गई। ये जिले राजस्थान पर अनावश्यक भार डाल रहे हैं। रीव्यू के लिए बनी कमेटी ने पाया कि इन जिलों की उपयोगिता नहीं है।


CET तीन साल तक मान्य :

बैठक में समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) का स्कोर एक की जगह तीन साल तक मान्य रखने पर फैसला हुआ। खाद्य सुरक्षा योजना में नए लोग जोड़े जाएंगे, 3 महीने के लिए अभियान चला कर नए नाम जोड़े जाएंगे। प्रदेश में पंचायत, पंचायत समितियों और जिला परिषदों का पुनर्गठन होगा।

ये जिले रहेंगे : बालोतरा,ब्यावर,डीग,डीडवाना-कुचामन,कोटपूतली-बहरोड, खैरथल-तिजारा, फलौदी और सलूंबर।
ये जिले निरस्त– दूदू,केकड़ी,शाहपुरा, नीमकाथाना, गंगापुरसिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, अनूपगढ़, सांचौर।