Skip to main content

मौसम : रात और सुबह ठंडी, कल बीकानेर रहा सबसे गर्म, आज बादल

  •  राज्य में भारी बारिश जारी, बीकानेर में बादल रहेंगे

RNE, BIKANER.

कल दिन भर तेज गर्मी व उमस के बाद रात ठंडी हो गई। उस वजह से आज सुबह भी सुहावनी थी और ठंडी भी थी। खुला आकाश था और उसमें भी बादल विचरण कर रहे थे। हवा तो मंद थी मगर गर्मी का अहसास नहीं था। लोग बड़ी संख्या में मॉर्निंग वॉक के लिए निकले हुए थे। कॉलोनियों के पार्क भी पूरी तरह से आबाद थे।

कल बीकानेर राज्य में सबसे गर्म था

कल मंगलवार को बीकानेर राज्य का सबसे गर्म शहर था। बीकानेर में कल अधिकतम तापमान फिर से 38.2 डिग्री पर पहुंच गया। जैसलमेर में पारा 37.8, फलौदी में 37.8, श्रीगंगानगर में 37.5 था। राज्य के कई शहरों में पारा 36 डिग्री को कल पार कर गया।

राज्य में भारी बारिश

प्रदेश के पश्चिमी व पूरी हिस्से में बारिश का दौर जारी है। कल दौसा, करौली, सिरोही, डूंगरपुर, बारां व सवाई माधोपुर जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश दर्ज की गई। बांसवाड़ा व डूंगरपुर में भारी बारिश हुई। 13 सितम्बर तक कोटा, भरतपुर, उदयपुर व जयपुर संभाग में कहीं कहीं अति भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। बीकानेर, जोधपुर संभाग के भी कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है।

बीकानेर में धूप, बादल रहेंगे

मौसम विभाग के अनुसार आज बीकानेर में धूप निकलेगी व छितराए हुए बादल रहेंगे। कल बीकानेर में अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 29.3 डिग्री पर पहुंच गया।