Skip to main content

भीलवाड़ा थियेटर फेस्टिवल में आज होगा नाटक ‘ गवाड़ी ‘, डॉ अर्जुन देव चारण के नाटक का निर्देशन किया है आशीष ने

RNE Network

भीलवाड़ा में नाट्य गुरु डॉ अर्जुन देव चारण के सम्मान में चल रहे नाट्य महोत्सव 2025 के दूसरे दिन आज डॉ चारण के लिखे राजस्थानी नाटक ‘ गवाड़ी ‘ का मंचन होगा। इस नाटक का निर्देशन आशीष चारण ने किया है।


भीलवाड़ा का यह थियेटर फेस्टिवल 9 से 13 जनवरी तक डॉ अर्जुन देव चारण के सम्मान में हो रहा है, जिसमें हिंदी व राजस्थानी के कुल 13 नाटकों का मंचन होगा। प्रदेश स्तरीय यह नाट्य समारोह हर साल भीलवाड़ा में आयोजित होता है। गवाड़ी के निर्देशक आशीष चारण के अनुसार इस नाटक में युवा अभिनेता अभिनय कर रहे हैं।