![](https://rudranewsexpress.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250202-WA0140-1024x760.jpg)
बसंत पंचमी पर लक्षमीनाथजी पार्क मे बीकानेर मैजिक ग्रूप ने मनाया अपना दसवां ऊत्सव
RNE, BIKANER.
बीकानेर मैजिक ग्रूप का दसवां ऊत्सव हनुमान ज्योतिष के बैनर तले बसंत पंचमी पर लक्षमीनाथजी पार्क मे मनाया गया । जिसमे बीकानेर के शीर्ष जादूगर जहांगीर , जादूगर जैन , जादूगर मनोज कोशिक , रफिक आदि उपस्थित थे , जादूगरो ने ऊपस्थित जनता के सामने हैरतअंगेज जादूई करतब दिखाऐ ।
इस कार्यक्रम मे युवा जादूगरो जोडा गया जिसमे , श्यामजी , डाक्टर अभीजित , मुकेश , भाया महाराज , महेश मोंगा ,शाबीर , शरद , भरत , संजय , शीव , विश्णू , आदि सहयोग दिया । प्रचारमंत्री प्रिंस ने आगामी कार्यक्रम होली स्नेह मिलन का ऊदघोष किया । आयोजक गणेश श्रीमाली ( गुरू जादूगर ) बीकानेर मैजिक टॉय के संरक्षक हरीश भोजक ने सभी को प्रमाण पत्र दे कर धन्यवाद ज्ञापित किया ।