कांग्रेस भरूच से मुस्लिम प्रत्याशी को टिकट देती रही,मगर सीट शेयरिंग में ये सीट आम आदमी पार्टी के हिस्से में गई
लोकसभा चुनाव
आरएनई, नेशनल ब्यूरो
गुजरात मे 26 में से 25 लोकसभा सीटों पर कल मतदान होगा, एक सूरत की सीट भाजपा पहले ही निर्विरोध जीत चुकी है। इस बार इन 25 सीटों पर कुल 35 मुस्लिम उम्मीदवार मैदान में है, जिसमें से सिर्फ 1 प्रत्याशी ऐसा है जिसे किसी राष्ट्रीय स्तर के राजनीतिक दल ने टिकट दिया है। ये प्रत्याशी है बहुजन समाज पार्टी का।
पर खास बात ये है कि गुजरात में कांग्रेस ने एक भी मुस्लिम को टिकट नहीं दिया और अपनी कम से कम एक टिकट देने की परंपरा को भी तोड़ दिया। परंपरा तोड़ने के सवाल पर कांग्रेस का कहना है कि वह भरूच से मुस्लिम प्रत्याशी को टिकट देती रही है, मगर इस बार गठबंधन की सीट शेयरिंग में ये सीट आम आदमी पार्टी के हिस्से में आ गई।