
आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मिलेंगे पीएम नरेंद्र मोदी से, सबकी निगाहें इस मुलाकात पर
- कल सीडीएस व राजनाथ सिंह के बीच हुई थी लंबी वार्ता
RNE Network.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार की तरफ से उठाए गए कठोर कदमों पर पूरी दुनिया की नजरें है। देश के नागरिक इस आतंकी हमले को लेकर गुस्से में है और जगह जगह जनता प्रदर्शन कर रही है। पीएम मोदी भी कह चुके हैं कि आतंकियों व उनके आकाओं को सजा दी जायेगी।
तेजी से चल रहे घटनाक्रम व हलचल के बीच आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात को बहुत महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि कयास है कि भारत इसके बाद कुछ और कड़े कदम पाक के खिलाफ उठायेगा। आज होने वाली इस मुलाकात पर सभी की निगाहें है।
इस मुलाकात को महत्त्वपूर्ण इस कारण माना जा रहा है क्योंकि कल पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीडीएस की लंबी बैठक हुई है। जिसमें आतंकी हमले के बाद की स्थितियों व उठाये गए कदमो की समीक्षा की गई। अब आज पीएम व रक्षा मंत्री की मुलाकात है, इस कारण इसे खास माना जा रहा है।