बीकानेर में 03 मौतें: युवक फंदे से झूला, किशोरी-युवती की जहर से मौत
16 वर्षीय किशोरी ने कीटनाशक पीया, 22 वर्षीय युवती ने जहर खाया
RNE Bikaner.
बीकानेर जिले में बीते 24 घंटों में तीन संदिग्ध और खुदकुशी जैसी मौतों के मामले सामने आये हैं। इनमें तीनों की उम्र 16 से 22 के बीच है। एक किशोरी और युवती की जहां जहर से मौत हुई है वहीं युवक फंदे पर लटका मिला है।
किशोरी ने कीटनाशक पीया:
एक 16 वर्षीय किशोरी ने कीटनाशक पी लिया। इलाज के लिये पीबीएम हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों का कहना है, दवाई समझकर भूलवश कीटनाशक पीया था।
मामला श्रीडूंगरगढ इलाके के बेनीसर गांव का है। यहां रहने वाले किशनाराम नायक ने पुलिस को बताया कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री योजना ने भूलवश दवाई की जगह कीटनाशक पी लिया था। इससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज की है। उपनिरीक्षक इंद्रलाल पड़ताल कर रहे हैं।
22 वर्षीय युवती की जहर से मौत:
एक युवती की जहर खाने से मौत का मामला सामने आया है। पुलिस को दी गई रिपोर्ट में प्रेमचंद जाट ने बताया कि पूगल में रहने वाली उसकी 22 वर्षीय बहिन कविता पुत्री रूपाराम जाट ने जहर खा लिया। पीबीएम हॉस्पिटल ले गये जहां इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। पूगल के एसडीएम राजेन्द्र कुमार मामले की जांच कर रहे हैं।
युवक ने फांसी लगाई:
एम युवक का शव खेजड़ी के पेड़ से लटका मिला है। पुलिस से मिली रिपोर्ट के मुताबिक श्रीडूंगरगढ़ के रिड़ी गांव निवासी 19 वर्षीय जस्सूराम नायम का शव खेजड़ी के पेड़ पर लटका मिला है। मृतक के पिता तारूराम की ओर से दी गई रिपोर्ट के मुताबिक जस्सूराम मानसिक रूप से बीमार था। उसने फंदे पर झूलकर अपना जीवन समाप्त कर लिया।