Skip to main content

विद्यार्थियों की मेहनत का सम्मान: लूणकरणसर में सफल विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट और सरस्वती प्रतिमा भेंट

RNE Bikaner.

वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. हरिमोहन सारस्वत ने कहा कि “कोई भी सफलता मेहनत का ही प्रतिफल है”। वे शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मकड़ासर में आयोजित ‘गर्व अभिनंदन’ कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस कार्यक्रम में ‘अंतर्दृष्टि’ परीक्षा में सफल रहे 20 विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित साहित्यकार राजूराम बिजारणियां ने लूणकरणसर क्षेत्र की प्रतिभाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बशर्ते उन्हें सही दिशा दी जाए। इक्कीस कॉलेज, गोपल्याण से जुड़ी आशा शर्मा ने बताया कि हाल ही में इस परीक्षा का आयोजन किया गया था।

विद्यालय के प्रधानाचार्य नेतराम जाट, श्यामसुंदर शर्मा, मोहिनी चौधरी और कृष्णा ने विद्यार्थियों की उपलब्धियों पर खुशी जाहिर करते हुए उन्हें निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

सुदेश बिश्नोई ने तकनीकी शिक्षा के महत्व पर भी अपने विचार साझा किए। सभी सफल विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में, इक्कीस कॉलेज की ओर से विद्यालय को सरस्वती प्रतिमा भेंट की गई।