Skip to main content

Bikaner : हनुमानदास व्यास स्मृति भागवत कथा के पोस्टर का पुजारी बाबा ने विमोचन किया

RNE Bikaner.

पूनरासर बाबा हनुमान भक्त के रूप में खास पहचान रखने और रायसर में पदयात्रियों के लिए सेवा शुरू करने वाले हनुमान दास व्यास (पहलवान साब) की स्मृति में भव्य भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है। भागवत मर्मज्ञ पंडित गोपाल नारायण व्यास के मुखारविंद से 18 से 24 दिसंबर तक कथा चलेगी।

स्वर्गीय व्यास के पुत्र जिला एवं सत्र न्यायाधीश बुलाकीदास व्यास की मौजूदगी में जुगलकिशोर ओझा (पुजारी बाबा) एवं पंडित गोपाल नारायण व्यास ने पोस्टर का विमोचन किया।

इस मौके पर C Aमहेंद्र चुरा, श्याम सुंदर व्यास, ब्रज राज जोशी, दाऊ लाल, गोविन्द चुरा, हर गोपाल, राम जी पुरोहित, शंकर लाल, अशोक बिस्सा, ऋषभ व्यास, भानु बिस्सा, शिवम, राजा बोहरा आदि उपस्थित रहे। आयोजन से जुड़े राजा बोहरा ने बताया कि बीकानेर के धर्मप्रेमी सज्जनों के लिए भागवत मर्मज्ञ पंडित गोपालनारायण व्यास के मुखारविंद से भागवत रस पान करना अत्यंत आध्यात्मिक अनुभूति होगी। पूरे आयोजन को धार्मिक मर्यादा में रखते हुए विशिष्ट बनाने के लिए विभिन्न समितियां बनाई गई हैं।