Movie prime

SRI DUNGARGARH : जर्जर एवं क्षतिग्रस्त विद्युत पोल्स को ठीक करने तथा 11 नये पोल लगाने का कार्य हुआ शुरू

 
RNE BIKANER . श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचन्द सारस्वत के विधानसभा क्षेत्र  समन्दसर में बिजली फीडर नम्बर 5 में लंबे अर्से से जर्जर एवं क्षतिग्रस्त विद्युत पोल्स को ठीक करने तथा 11 नये पोल लगाने का कार्य गुरुवार को शुरु किया गया। SRI DUNGARGARH : जर्जर एवं क्षतिग्रस्त विद्युत पोल्स को ठीक करने तथा 11 नये पोल लगाने का कार्य हुआ शुरू विधायक ने बताया कि इस भयंकर गर्मी व तेज आंधी तूफान के कारण क्षतिग्रस्त विद्युत पोल्स को ग्रामीणों ने दुरुस्त करवाने की मांग की। इस पर संबंधित विभाग के साथ बात कर इन्हें ठीक करवाने के निर्देश दिए। SRI DUNGARGARH : जर्जर एवं क्षतिग्रस्त विद्युत पोल्स को ठीक करने तथा 11 नये पोल लगाने का कार्य हुआ शुरू कार्य प्रारम्भ होने पर ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए विधायक सारस्वत का आभार जताया। इस दौरान मांगीलाल गोदारा, आईदान शर्मा, रामनिवास गोदारा, रामलाल मेघवाल सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे। SRI DUNGARGARH : जर्जर एवं क्षतिग्रस्त विद्युत पोल्स को ठीक करने तथा 11 नये पोल लगाने का कार्य हुआ शुरू SRI DUNGARGARH : जर्जर एवं क्षतिग्रस्त विद्युत पोल्स को ठीक करने तथा 11 नये पोल लगाने का कार्य हुआ शुरू SRI DUNGARGARH : जर्जर एवं क्षतिग्रस्त विद्युत पोल्स को ठीक करने तथा 11 नये पोल लगाने का कार्य हुआ शुरू

FROM AROUND THE WEB

News Hub