Movie prime

खुला आकाश, लोगों को सर्दी से राहत, सुबह से ही चहल पहल, आज मेघ गर्जन की संभावना

 
आरएनई, बीकानेर।  दिन और रात के तापमान में बढोतरी के साथ ही अब बीकानेर में सर्दी का असर काफी कम हो गया है। दिन के अलाव बंद हो गये, रात में भी कम ही दिखाई देते है। दिन की तेज धूप में अब तो बैठना भी मुश्किल है। खुला आकाश, लोगों को सर्दी से राहत, सुबह से ही चहल पहल, आज मेघ गर्जन की संभावनालोगों के शरीर से गर्म कपड़े भी अब धीरे धीरे उतरने लगे हैं। सांझ ढलने के बाद जरूर हल्की सर्दी का अहसास होता है। आज भी खुले आकाश ने बीकानेर में शनिवार का स्वागत किया। खुला आकाश, लोगों को सर्दी से राहत, सुबह से ही चहल पहल, आज मेघ गर्जन की संभावनासुबह से ही सड़कों पर वाहनों व लोगों की खुब आवाजाही थी। मॉर्निंग वॉक करने वाले भी बढ़ गये। कल दिन का तापमान बढ़कर 29.1 डिग्री पर पहुंच गया। इस तापमान में निरंतर वृद्धि हो रही है। न्यूनतम तापमान भी 13.3 डिग्री पर जा पहुंचा। मौसम विभाग, जयपुर के अनुसार आज मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है। खुला आकाश, लोगों को सर्दी से राहत, सुबह से ही चहल पहल, आज मेघ गर्जन की संभावना खुला आकाश, लोगों को सर्दी से राहत, सुबह से ही चहल पहल, आज मेघ गर्जन की संभावना खुला आकाश, लोगों को सर्दी से राहत, सुबह से ही चहल पहल, आज मेघ गर्जन की संभावना खुला आकाश, लोगों को सर्दी से राहत, सुबह से ही चहल पहल, आज मेघ गर्जन की संभावना

FROM AROUND THE WEB