Movie prime

बैठक अब 6 को होगी, सभी जनप्रतिनिधि जुड़ेंगे

 

RNE NETWORK

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा का राज्य का दौरा टल गया है। पहले वे कल 5 अक्टूबर को शाम जयपुर पहुंचने थे और यहां 4 घन्टे रुककर संगठन की बैठकें लेने वाले थे। सदस्यता अभियान, उप चुनाव पर चर्चा करने वाले थे।

बैठक अब 6 को होगी, सभी जनप्रतिनिधि जुड़ेंगे अब जे पी नड्डा 6 अक्टूबर को वर्चुअल बैठक लेंगे और राज्य के पदाधिकारियों व नेताओं से चर्चा करेंगे। ये वर्चुअल बैठक अब 6 को शाम 7 बजे के बाद होगी। इस बैठक के लिए पार्टी के सभी पदाधिकारियों को सूचना भी दी गई है।

बैठक अब 6 को होगी, सभी जनप्रतिनिधि जुड़ेंगे बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों के अलावा सभी सांसद, विधायक, पूर्व सांसद और पूर्व विधायकों सहित कई नेता उपस्थित रहेंगे। इस बैठक की भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने भी की है।

बैठक अब 6 को होगी, सभी जनप्रतिनिधि जुड़ेंगे बैठक अब 6 को होगी, सभी जनप्रतिनिधि जुड़ेंगे

FROM AROUND THE WEB

News Hub