Movie prime

मौसम : सुबह हवा से थी कम गर्मी, दिन में निकलेगी तेज धूप, मौसम साफ रहेगा

 
आरएनई, बीकानेर बीकानेर में बुधवार की सुबह हवा के कारण कम गर्म थी। हल्की हवा गर्मी का अहसास नहीं करा रही थी। हालांकि कल रात की गर्मी के कारण उमस जरुर थी। फिर भी सुबह मॉर्निंग वॉक करने वालों की चहल पहल थी। उमस इस बात का संकेत दे रही थी कि दिन गर्म रहेगा। मौसम : सुबह हवा से थी कम गर्मी, दिन में निकलेगी तेज धूप, मौसम साफ रहेगा पश्चिमी विक्षोभ के खत्म हो जाने के कारण आंधी बारिश की संभावना नहीं है। इस वजह से आज दिन का तापमान बढ़ेगा। कल दिन का अधिकतम तापमान 43.9 डिग्री था तो न्यूनतम तापमान भी 31.9 डिग्री रहा। रात इसी वजह से गर्म थी। मौसम विभाग के अनुसार आज मौसम साफ रहेगा और तेज धूप निकलेगी। मौसम : सुबह हवा से थी कम गर्मी, दिन में निकलेगी तेज धूप, मौसम साफ रहेगा मौसम : सुबह हवा से थी कम गर्मी, दिन में निकलेगी तेज धूप, मौसम साफ रहेगा

FROM AROUND THE WEB