
जम्मू कश्मीर के कर्मचारियों को घर से ही काम करने के निर्देश दिए, पहलगाम हमले के बाद एहतियात के तौर पर सरकार का निर्णय
RNE Network.
जम्मू कश्मीर के राज्य कर्मचारियों व अन्य कर्मचारियों को कुछ दिन घर से ही सरकारी कामकाज करने के निर्देश दिए गए हैं। पहलगाम के आतंकी हमले के बाद सरकार की तरफ से यह आदेश जम्मू कश्मीर के कर्मचारियों को दिया गया है।
हमले के बाद जम्मू कश्मीर सरकार सुरक्षा की दृष्टि से सब तरह से एहतियात बरत रही है। उसी के तहत कर्मचारियों को 27 अप्रैल तक घर से काम करने का कहा गया है। उनको कहा गया है कि वे घरों से बाहर न निकले। जम्मू कश्मीर में भी लोग इस आतंकी हमले के बाद गुस्से में है और बदला लेने की मांग कर रहे हैं।