रामरथ पर हमले के आरोपी पूर्व मंत्री गोविंदराम के भाई के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर जुलूस
पूगल में बाजार बंद, आरोप-अक्षत वितरण कर रहे विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं और रथ पर हमला किया
आरएनई, पूगल (बीकानेर)।
अयोध्या में राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा के मौके पर देशभर में हो रहे अक्षत वितरण के दौरान बीकानेर के पूगल में हुआ तनाव गहराता जा रहा है। यहां पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल के भाई लक्ष्मणराम पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने कार्यकर्ताओं को पीटा और रामरथ पर हमला किया।
इस मामले में पूगल पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर मंगलवार को कस्बे में जुलूस निकाला गया। विश्व हिन्दू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष अर्जुनलाल, जिला उपाध्यक्ष अजय मिढा आदि की अगुवाई में निकला जुलूस पूगल की सड़कों से गुजरते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचा। यहां एसडीएम को ज्ञापन दिया गया। इस घटना के विरोध में मंगलवार को पूगल के बाजार भी बंद रहे।