RAJASTHAN NEWS : उप राष्ट्रपति के दौरे से पहले सुरक्षा व्यवस्था में लगे जवान के सिर में लगी गोली
- ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जोधपुर ले जा रहे जवान दिनेश कुमार को
RNE, NETWORK (JAISALMER) .
राजस्थान के जैसलमेर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पुलिस कमांडों के सिर से गोली आर-पार हो गई। गंभीर हालत में उसे जैसलमेर से जोधपुर रवाना किया गया है। इसके लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया ताकि रास्ते में किसी रूकावट के कारण देरी ना हो पाए।
उपराष्ट्रपति के दौरे की सुरक्षा में गया था जवान:
दरअसल उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ दो दिवसीय दौरे पर कल से जैसलमेर आ रहे हैं। यहां सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के लिए जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। इसी कड़ी में इमरजेंसी रिस्पांस टीम को जोधपुर से जैसलमेर के लिए रवाना किया गया था। इस टीम में शामिल जवान दिनेश कुमार के सिर में गोली लगने की घटना हुई है।
वजह क्या रही!
जवान के सिर में गोली आर-पार होना एक दुर्घटना है या गाड़ी में जवानों के बीच झगड़ा हुआ है या कोई और कारण है इस बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है। सबसे पहले पुलिस ने जैसलमेर के जवाहिर हॉस्पिटल में प्राथमिक इलाज के साथ ही चार यूनटि ब्लड चढ़वाया है। इसके बाद दो यूनटि ब्लड सहित एंबुलैस से जोधपुर रवाना किया है। इसके लिये बाकायदा ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार का कहना है, घटना के कारणों की अभी जांच, पड़ताल चल रही है।