Movie prime

Bikaner : ‘ऑवर फॉर नेशन’ का तीसरा रविवार सफाई को समर्पित, बच्चों-बड़ों ने मिलकर दिखाया स्वच्छता का जज़्बा

 
  • तीसरे रविवार ‘ऑवर फॉर नेशन’ का सफाई अभियान — मधुमक्खियों के हमले के बाद भी टीम ने दिखाया अदम्य साहस
RNE Network. देशसेवा और स्वच्छता की मिसाल कायम कर रही संस्था ‘ऑवर फॉर नेशन’ द्वारा आज तीसरे रविवार (01 जून 2025) को प्रातः 7:00 से 8:30 बजे तक बीकानेर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म 1 के नए प्रवेश द्वार पर सफाई अभियान सम्पन्न किया गया। Bikaner : ‘ऑवर फॉर नेशन’ का तीसरा रविवार सफाई को समर्पित, बच्चों-बड़ों ने मिलकर दिखाया स्वच्छता का जज़्बा आज के सफाई अभियान के दौरान एक अप्रत्याशित घटना घटी, जब अचानक मधुमक्खियों के एक झुंड ने टीम सदस्यों पर हमला कर दिया। कुछ सदस्यों को मधुमक्खियों ने काटा भी, परंतु इसके बावजूद टीम के हौसले डगमगाए नहीं। टीम सदस्यों ने साहस और एकजुटता दिखाते हुए अपना सफाई कार्य बिना रुके पूरा किया। Bikaner : ‘ऑवर फॉर नेशन’ का तीसरा रविवार सफाई को समर्पित, बच्चों-बड़ों ने मिलकर दिखाया स्वच्छता का जज़्बा लगातार तीन रविवार तक चले इस श्रमदान अभियान के बाद आज यह पूरा क्षेत्र स्वच्छ और चमकदार नजर आया। विशेष रूप से रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों का भरपूर सहयोग मिलने से कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न हुआ। Bikaner : ‘ऑवर फॉर नेशन’ का तीसरा रविवार सफाई को समर्पित, बच्चों-बड़ों ने मिलकर दिखाया स्वच्छता का जज़्बा आज के अभियान में बड़ी संख्या में सदस्य शामिल हुए, जिनमें कई नए सदस्यों का जुड़ाव उल्लेखनीय रहा। इस मुहिम में सीए सुधीश शर्मा, सीए वसीम राजा, डॉ फारूक, डॉ विजेंद्र त्रिपाठी, गजेन्द्र सरीन, मो हसन, भवानी सिंह राजपुरोहित, महावीर बैद, शक्ति सिंह सेरूना, राम हंस मीना, वंदना शर्मा, आदित्य बिहानी, अरुण चम, कपिला शर्मा, विशाखा मीना, गुरमोहन सेठी, गौतम, लक्ष्य सोनी, हिमांशु गौतम, डॉ पल्लव मुखर्जी, रमेश उपाध्याय शामिल रहे। Bikaner : ‘ऑवर फॉर नेशन’ का तीसरा रविवार सफाई को समर्पित, बच्चों-बड़ों ने मिलकर दिखाया स्वच्छता का जज़्बा इसके अलावा गर्मी की छुट्टियों में अपने ननिहाल आये छोटे-छोटे बच्चे — आशवी सेठी, कुशाग्र भट्टी और युवांश भट्टी (कोटा) ने भी अभियान में भाग लिया। टीम ऑवर फॉर नेशन ने बीकानेरवासियों से आग्रह किया है कि वे भी इस मुहिम से जुड़ें और शहर के ऐसे सार्वजनिक स्थलों के नाम सुझाएं जहां सफाई व श्रमदान की जरूरत है। Bikaner : ‘ऑवर फॉर नेशन’ का तीसरा रविवार सफाई को समर्पित, बच्चों-बड़ों ने मिलकर दिखाया स्वच्छता का जज़्बा संस्था ने विशेष रूप से अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को भी सामाजिक गतिविधियों से जोड़ें, ताकि उनमें सेवा और जिम्मेदारी का संस्कार विकसित हो। टीम का ध्येय वाक्य — “शिकायत नहीं, सहयोग” अगले रविवार नई जगह पर फिर श्रमदान होगा। Bikaner : ‘ऑवर फॉर नेशन’ का तीसरा रविवार सफाई को समर्पित, बच्चों-बड़ों ने मिलकर दिखाया स्वच्छता का जज़्बा

FROM AROUND THE WEB