Skip to main content

BIKANER : महावीर इंटरनेशनल ने कपडे के थैले भेंट कर सिंगल यूज़ प्लास्टिक मुक्त बीकानेर मेँ सहयोग देने की अपील की

पारस गंग

RNE, BIKANER.

महावीर इंटरनेशनल बीकानेर गंगाशहर के जन संपर्क अभियान के तहत आज हीरालाल शोभागमल रामपुरिया माध्यमिक विद्यालय मेँ आयोजित टेलेंट और एयर शो मेँ स्टॉल लगाकर संस्था का प्रचार किया |

कार्यक्रम मेँ आगतुक अतिथियों क़ो संस्था द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों क़ो बताया |संस्था द्वारा सभी क़ो महावीर इंटरनेशनल एक परिचय फोल्डर व कपडे के थैले भेंट कर सिंगल यूज़ प्लास्टिक मुक्त बीकानेर मेँ सहयोग देने की अपील की | अभी ने कपडे की थैली मेरी सहेली कार्यक्रम की प्रशंसा की |

पूर्व महापौर श्री नारायण जी चोपड़ा, श्री सुनिल जी बोड़ा अतिजिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, शाला प्राध्यानाध्यापिका श्रीमती अनुराधा जी ने सेल्फी पॉइंट पर फोटो खिचवाकर कार्यक्रम का समर्थन किया |

कार्यक्रम क़ो सफल बनाने मेँ वीरा अंशु मलिक, वीरा भारती गहलोत, वीरा मनीषा डागा,वीरा मिथिला भूरा, वीरा रक्षा बोथरा, वीरा सरिता नाहटा, वीरा सरिता सरिता आँचलिया ने अपनी सेवा दी।