सभी दान आस्था के कारण,आयकर विभाग भक्तों की भावनाओं को नियंत्रित नहीं कर सकता-बॉम्बे हाईकोर्ट
Jul 26, 2024, 15:18 IST
RNE, National Bureau शिरडी के सांई बाबा को गुप्त दान के खिलाफ आयकर विभाग की अपील पर सुनवाई पूरी करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा कि विभाग मंदिरों को गुप्त दान करने वाले भक्तों की भावनाओं को नियंत्रित नहीं कर सकता।
जस्टिस गिरीश कुलकर्णी व जस्टिस सोमशेखर सुन्दरसन की खंडपीठ ने कहा कि मान्यता है कि साईं बाबा भगवान दत्तात्रेय के अवतार हैं। लोग उनकी पूजा करते हैं। इसलिये सभी दान आस्था के कारण है। पीठ ने अपील पर फैसला सुरक्षित रखा है। पीठ ने कहा है कि कई लोग मंदिर में पैसे दान करते हैं। कई व्यापारी भी विभिन्न मंदिरों को सालाना दान करते हैं।




Tue,29 Jul 2025
साहित्य मंच पर तजेंद्र सिंह लूथरा का एकल काव्य पाठ
Tue,29 Jul 2025