Skip to main content

40 रुपये से 100 रुपये किलो भाव, 15 दिन में कम हो सकती है कीमत

RNE NETWORK

राजस्थान में टमाटर लगातार लाल होता जा रहा है और आम आदमी की थाली से काफी दूर भी होता जा रहा है। राज्य में टमाटर की कीमत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। महीने भर पहले बाजार में टमाटर की कीमत 30 से 40 रुपये किलो थी। जो 15 दिन पहले बढ़कर 50 से 60 रुपये किलो तक पहुंच गई। जो अब बाजार में 80 से 100 रुपये किलो हो गई है।

वहीं लहसुन के भाव मे तेजी व प्याज के भाव मे गिरावट देखने को मिल रही है। व्यापारियों के अनुसार इस समय टमाटर महाराष्ट्र के नासिक और दूसरे शहरों के अलावा बेंगलुरु से आ रहा है। टमाटर महाराष्ट्र में बारिश के कारण फसल के नुकसान के कारण महंगा हुआ है। अनुमान है कि 10 से 15 दिन में मुहाना से टमाटर आने चालू हो जायेंगे, उसके बाद टमाटर के दाम घटेंगे।