Skip to main content

आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग, भर्ती नियमों में संशोधन की बात उठी

RNE Network

राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में 23 हजार 820 पदों पर सफाई कर्मचारियों की भर्ती निकाली गई थी। लेकिन इस भर्ती प्रक्रिया को लेकर हर दिन विवाद बढ़ता जा रहा है।

एक तरफ जहां अलग अलग श्रमिक संगठनों ने भर्ती प्रक्रिया के नियमों में संशोधन की मांग को लेकर आंदोलन कर रखा है। वहीं अब संयुक्त वाल्मीकि एवं सफाई श्रमिक संघ ने एक बार फिर भर्ती प्रक्रिया की तारीख को आगे बढ़ाने की मांग की है।

संयुक्त वाल्मीकि एवं सफाई श्रमिक संघ के अध्यक्ष नंदकिशोर डंडोरिया ने कहा है कि सरकार ने हमारी मांग पर भर्ती नियमों में संशोधन तो कर दिया लेकिन अभ्यर्थियों को सफाई अनुभव सर्टिफिकेट बनाने के लिए पर्याप्त वक़्त नहीं दिया। इसकी वजह से अब तक भर्ती प्रक्रिया में बड़ी संख्या में बेरोजगार आवेदन नहीं कर सके हैं। सफाई कर्मचारी भर्ती प्रक्रिया में आवेदन की तारीख को आगे बढ़ाया जाना चाहिए।

ताकि सालों से नोकरी का इंतजार कर रहे योग्य उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा ले सकें। जबकि 5 नवम्बर को स्वायत्त शासन विभाग 23, 820 पदों पर निकली सफाई कर्मचारी भर्ती की तारीख को 15 दिन आगे बढ़ाकर बेरोजगारों को आवेदन करने का मौका दे चुका है।