
जीणमाता मंदिर अनिश्चितकाल के लिए बंद किया, पुजारियों से मारपीट पर कार्यवाई न होने का विरोध
RNE Network.
सीकर जिले का प्रसिद्ध जीणमाता मंदिर अनिश्चितकाल के लिए श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है। मंदिर में 3 अप्रैल को पुजारियों के साथ हुई मारपीट के आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होने पर श्रीजीणमाता मंदिर ट्रस्ट ने ये फैसला किया है।इससे पहले ट्रस्ट पदाधिकारियों की जिले के साधु – संतों, महंतों व सर्व समाज की मौजूदगी में एक बैठक हुई। इसमें आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होने से शुक्रवार सुबह 10 बजे से मंदिर के पट अनिश्चितकाल के लिए बंद कर धरना प्रदर्शन करने का फैसला किया गया। ट्रस्ट के राधेश्याम पुजारी व योगेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मंदिर बंद रहने पर गर्भ गृह में नित्य पूजन जारी रहेगा।