Movie prime

किरोड़ी बोले, आलाकमान के आदेश से काम पर लौटा, कृषि मंत्री किरोड़ी बाबा ने कहा कि अब गति से काम करूंगा

 
RNE Network. लगभग 5 माह पूर्व मंत्री पद से इस्तीफा देकर सभी सुविधाएं लौटा देने वाले कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा एक बार फिर मंत्री के रूप में सक्रिय हो गए हैं। क्योंकि लंबी अवधि के बाद भी सीएम ने उनका त्यागपत्र स्वीकार नहीं किया था। किरोड़ी बोले, आलाकमान के आदेश से काम पर लौटा, कृषि मंत्री किरोड़ी बाबा ने कहा कि अब गति से काम करूंगाअपने कोटा दौरे में कृषि मंत्री किरोड़ी बाबा ने कहा कि मेरी नाराजगी सरकार से नहीं थी, लोकसभा चुनाव के समय घोषणा की थी कि यदि हम लोकसभा सीट हार गये तो मंत्री पद छोड़ दूंगा। किरोड़ी बोले, आलाकमान के आदेश से काम पर लौटा, कृषि मंत्री किरोड़ी बाबा ने कहा कि अब गति से काम करूंगामैने नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दिया था, मेरा इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ। दिल्ली से आलाकमान ने मुझे काम करने का आदेश दिया तो मैं काम पर लौट आया। पिछले 5 - 6 दिन से सक्रिय होकर काम कर रहा हूं। जो 8 माह का वक़्त जाया हो गया, उसकी भरपाई के लिए तेजी से काम करेंगे। पत्रकारों के फोन टैपिंग के सवाल को किरोड़ी बाबा टाल गये, कुछ भी नहीं बोले। किरोड़ी बोले, आलाकमान के आदेश से काम पर लौटा, कृषि मंत्री किरोड़ी बाबा ने कहा कि अब गति से काम करूंगा किरोड़ी बोले, आलाकमान के आदेश से काम पर लौटा, कृषि मंत्री किरोड़ी बाबा ने कहा कि अब गति से काम करूंगा

FROM AROUND THE WEB