Movie prime

सीएम ने कहा इस औपनिवेशिक दौर की परंपरा से असम विधानसभा ने मुक्ति पा ली

 
RNE, Network असम विधानसभा में अब शुक्रवार यानी जुमे पर होने वाला ब्रेक नहीं होगा। इस विषय में कल विधानसभा में यह निर्णय किया गया। असम विधानसभा में नये निर्णय के अनुसार अब शुक्रवार ' जुमे ' को मिलने वाला 2 घन्टे का ब्रेक खत्म कर दिया गया है। सीएम ने कहा इस औपनिवेशिक दौर की परंपरा से असम विधानसभा ने मुक्ति पा ली जबकि जुमे पर ब्रेक की यह परंपरा 1937 से चल रही थी। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ' एक्स ' पर लिखा है कि यह औपनिवेशिक दौर की परंपरा थी, जिससे अब विधानसभा ने मुक्ति पा ली है। सीएम ने कहा इस औपनिवेशिक दौर की परंपरा से असम विधानसभा ने मुक्ति पा ली सीएम ने कहा इस औपनिवेशिक दौर की परंपरा से असम विधानसभा ने मुक्ति पा ली सीएम ने कहा इस औपनिवेशिक दौर की परंपरा से असम विधानसभा ने मुक्ति पा ली  

FROM AROUND THE WEB