Movie prime

बीकानेर कलेक्ट्रेट में ‘गजनेर सरपंच हाय-हाय’ नारे लगे, कोडमदेसर मंदिर के बैरिकैड का मामला

 
RNE Bikaner. बीकानेर सहित समूचे पश्चिमी राजस्थान में खास धार्मिक आस्था वाले कोडमदेसर भैरूंजी मंदिर में दर्शनार्थियों के लिये व्यवस्था में किये गये बदलाव से बाद श्रद्धालु आक्रोशित है। बड़ी तादाद में इन श्रद्धालुओं ने सोमवार को बीकानेर कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। जमकर नारे लगाए और सरपंच के खिलाफ कार्रवाई करने और दर्शन की व्यवस्था पूर्ववत करने की मांग उठाई। बीकानेर कलेक्ट्रेट में ‘गजनेर सरपंच हाय-हाय’ नारे लगे, कोडमदेसर मंदिर के बैरिकैड का मामला बीकानेर कलेक्ट्रेट में ‘गजनेर सरपंच हाय-हाय’ नारे लगे, कोडमदेसर मंदिर के बैरिकैड का मामलाअब तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान कोडमेदसर भैरूंजी मंदिर में दर्शनार्थियों की कतार के लिए लगे शैड और यहां पशुओं को घुसने से रोकने के लिए लगाई गई जालियां हटा दी गई। श्रद्धालु और मंदिर मैनेजमेंट से जुड़े लोगों ने इसका विरोध किया। प्रदर्शनकारियों का मानना है कि यह सब गजनेर सरपंच की ओर से किया गया है। ऐसे में कलेक्ट्रेट में जुटे प्रदर्शनारियों ने सरपंच के खिलाफ जमकर नारे लगाये। बीकानेर कलेक्ट्रेट में ‘गजनेर सरपंच हाय-हाय’ नारे लगे, कोडमदेसर मंदिर के बैरिकैड का मामला बीकानेर कलेक्ट्रेट में ‘गजनेर सरपंच हाय-हाय’ नारे लगे, कोडमदेसर मंदिर के बैरिकैड का मामला बीकानेर कलेक्ट्रेट में ‘गजनेर सरपंच हाय-हाय’ नारे लगे, कोडमदेसर मंदिर के बैरिकैड का मामला बीकानेर कलेक्ट्रेट में ‘गजनेर सरपंच हाय-हाय’ नारे लगे, कोडमदेसर मंदिर के बैरिकैड का मामला

FROM AROUND THE WEB