Movie prime

रात का पारा गिरकर 15 पर आया, सुबह बेहद ठंडी, हवाओं का असर

 
  • अब सर्दी के तेवर तीखे होंगे
  • राज्य में बदल रहा हवा का पैटर्न
RNE Network बीकानेर में कल की रात बेहद ठंडी थी। पारा अचानक से गिरकर 15.2 पर आ गया। उसके कारण सुबह भी बेहद ठंडी थी। कल शाम से चल रही ठंडी हवाएं सुबह तक बरकरार थी, उससे ठंड भी थोड़ी तीखी हो गई। सुबह आज हवाओं के कारण कल की तरह कोहरा नहीं था, मगर ठंड तेज थी। आसमान साफ था। ठंड बढ़ने के कारण सुबह बहुत कम लोग मॉर्निंग वॉक के लिए निकले हुए थे। आज भी सर्दी अपने तेवर दिखाएगी। रात का पारा गिरकर 15 पर आया, सुबह बेहद ठंडी, हवाओं का असर बदल गया हवा का राज्य में पैटर्न: पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का असर राजस्थान पर पड़ने लग गया है। दो दिन बाद राज्य अब उत्तरी हवाओं की जद में रहेगा। ऐसे में बर्फीली हवाओं का असर अधिकांश जिलों में देखने को मिलेगा। दिन और रात का पारा सभी जिलों में गिरेगा। रात का पारा गिरकर 15 पर आया, सुबह बेहद ठंडी, हवाओं का असर आज बीकानेर ठंडा रहेगा मौसम विभाग के अनुसार आज भी बीकानेर में रात काफी ठंडी रहेगी। सुबह की ठंडी हवाओं का असर दिन के पारे को भी गिराएगा। शाम को फिर ठंडी हवाओं का जोर रहने की संभावना है। रात पूरी तरह से आज ठंड की जद में रहने के आसार हैं। रात का पारा गिरकर 15 पर आया, सुबह बेहद ठंडी, हवाओं का असर रात का पारा गिरकर 15 पर आया, सुबह बेहद ठंडी, हवाओं का असर रात का पारा गिरकर 15 पर आया, सुबह बेहद ठंडी, हवाओं का असर रात का पारा गिरकर 15 पर आया, सुबह बेहद ठंडी, हवाओं का असर रात का पारा गिरकर 15 पर आया, सुबह बेहद ठंडी, हवाओं का असर

FROM AROUND THE WEB