Movie prime

RSS : 400 स्वयंसेवक पीबीएम में जुटे, कचरा बीन पूरे परिसर को साफ किया

 
  • RSS का सेवा सप्ताह : 400 स्वयंसेवक पीबीएम परिसर में जुटे, कचरा बीन पूरे परिसर को साफ किया
RNE Bikaner. बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल मंे रविवार को एक अनूठा नजारा देखने को मिला। हर दिन जिस परिसर को लेकर महज गंदगी की ही बातें होती हैं वहां एक साथ 400 युवाओं की टीम हाथों मंे झाड़ू, फावड़े आदि लेकर उतर आई। यह टीम कई अलग-अलग हिस्सों मे बंट गई। RSS : 400 स्वयंसेवक पीबीएम में जुटे, कचरा बीन पूरे परिसर को साफ किया हॉस्पिटल के मुख्य दरवाजे से लेकर कॉलेज की ओर जाने वाली रोड तक अलग-अलग ग्रुप ने एक-एक एरिया तय कर लिया और जुट गये सफाई करने में। अनुशासित इतने मानो सेना के जवान हो। RSS : 400 स्वयंसेवक पीबीएम में जुटे, कचरा बीन पूरे परिसर को साफ किया आने-जाने वाले लोग भी स्वच्छता के इन सिपाहियों को देखकर हैरान होते रहे मगर इन्हें किसी से कोई लेना-देना नहंी दिखा। अपने काम में जुटे रहे। घंटों लगातार काम करने के बाद अपने अगुवाओं को रिपोर्ट दी। उन्होंने काम दिया और परिसर छोड़ चले गये। RSS : 400 स्वयंसेवक पीबीएम में जुटे, कचरा बीन पूरे परिसर को साफ किया बिना किसी औपचारिकता या दिखावे के सफाई का काम करने वाली यह टीम है आरएसएस के स्वयंसेवकों की। दरअसल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ‘सेवा सप्ताह’ मना रहा है। इसी कड़ी में रविवार को पीबीएम हॉस्पिटल परिसर में सफाई करने स्वयंसेवक जुटे थे। RSS : 400 स्वयंसेवक पीबीएम में जुटे, कचरा बीन पूरे परिसर को साफ किया बीकानेर के 07 नगरों के स्वयंसेवक जुटे: RSS : 400 स्वयंसेवक पीबीएम में जुटे, कचरा बीन पूरे परिसर को साफ किया दरअसल संघ ने अपनी कार्यव्यवस्था के लिहाज से शहर को कई हिस्सों मंे विभाजित कर रखा है। पूरे बीकानेर को महानगर नाम दिया गया है। इसके अलावा प्रत्येक हिस्से को एक नगर का नाम दिया गया है। इसी लिहाज से बीकानेर के 07 नगरों के स्वयंसेवक इस अभियान में भागीदार बने। इन नगरों में जूनागढ नगर, श्री लक्ष्मीनाथ नगर, गंगाशहर नगर , मार्कण्डेयनगर, बजरंगनगर, शिवनगर नागणेचीजीनगर के स्वयंसेवक शामिल रहे। RSS : 400 स्वयंसेवक पीबीएम में जुटे, कचरा बीन पूरे परिसर को साफ किया ये रहे अगुवा : RSS : 400 स्वयंसेवक पीबीएम में जुटे, कचरा बीन पूरे परिसर को साफ किया विनायक जी विभाग प्रचारक बीकानेर विभाग, चम्पेश जी बीकानेर महानगर प्रचारक, प्रदीप जी विभाग कार्यवाह, दुर्गा शंकर जी हर्ष महानगर सहसंघ चालक, सुमेर सिंह बारठ विभाग सेवा प्रमुख , घनश्याम जी व्यास महानगर सेवाप्रमुख, रामेन्द्र जी हर्ष महानगर सह सेवप्रमुख, अमित जी सोनी महानगर सह कार्यवाह, अम्बरीष कृष्ण जी महानगर सह कार्यवाह समस्त नगरों के कार्यवाह एवं सेवाप्रमुख, की भी स्वछताअभियान में भागीदारी रही। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर गुंजन सोनी, डॉक्टर गौतम लूणिया भी भागीदार बने। RSS : 400 स्वयंसेवक पीबीएम में जुटे, कचरा बीन पूरे परिसर को साफ किया   RSS : 400 स्वयंसेवक पीबीएम में जुटे, कचरा बीन पूरे परिसर को साफ किया RSS : 400 स्वयंसेवक पीबीएम में जुटे, कचरा बीन पूरे परिसर को साफ किया  

FROM AROUND THE WEB