Movie prime

Kolayat : जेडी डॉ. चौधरी, सीएमएचओ डॉ.गुप्ता अचानक पहुंचे, पीएमओ को हटा नोटिस दिया

 
  • हॉस्पिटल में बदइंतजामी, पीएमओ डॉ राकेश कुमार की लगातार शिकायतें
RNE Kolayat. जेडी- सीएमएचओ ने उप जिला अस्पताल कोलायत का किया औचक निरीक्षण अव्यवस्थाओं के चलते पीएमओ को हटाया, नोटिस जारी ।  Kolayat : जेडी डॉ. चौधरी, सीएमएचओ डॉ.गुप्ता अचानक पहुंचे, पीएमओ को हटा नोटिस दिया कोलायत ग्राम वासियों तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार मिल रही शिकायतों के चलते संयुक्त निदेशक बीकानेर डॉ देवेंद्र चौधरी और सीएमएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने उप जिला अस्पताल कोलायत का औचक निरीक्षण किया। यहां मिली अव्यवस्थाओं के चलते प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश कुमार को पीएमओ पद से हटाते हुए कारण बताओं नोटिस जारी किया है। चार्ज ब्लॉक सीएमओ डॉ सुनील कुमार जैन को देने के निर्देश जारी किए गए हैं। Kolayat : जेडी डॉ. चौधरी, सीएमएचओ डॉ.गुप्ता अचानक पहुंचे, पीएमओ को हटा नोटिस दिया डॉ गुप्ता ने बताया कि उप जिला चिकित्सालय कोलायत के निरीक्षण के दौरान अस्पताल प्रभारी मुख्यालय पर नहीं पाये गये एवं न ही अवकाश स्वीकृति की अनुमति पाई गई। चिकित्सालय का प्रबन्धन उचित रूप से नहीं पाया गया। बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन का बुरा हाल मिला। साफ-सफाई एवं प्रशासनिक कमियां एवं बार-बार प्रभारी द्वारा अवकाश एवं मुख्यालय से अनुपस्थिति की शिकायतें मिल रही थी। साथ ही अन्य स्टाफ पर नियंत्रण की कमी भी लगी। Kolayat : जेडी डॉ. चौधरी, सीएमएचओ डॉ.गुप्ता अचानक पहुंचे, पीएमओ को हटा नोटिस दिया ऐसे में डॉ. सुनील कुमार जैन, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कोलायत को प्रभारी का कार्यभार दिया गया है । इसके अतिरिक्त दो अन्य चिकित्सक डॉ सुमन कुमावत तथा डॉ मुख्तियार अली भी बिना अनुमति अनुपस्थित मिले। उन्हें भी कारण बताओं नोटिस जारी किए गए हैं। निरीक्षण के दौरान बीसीएमओ डॉ सुनील जैन भी मौजूद रहे। Kolayat : जेडी डॉ. चौधरी, सीएमएचओ डॉ.गुप्ता अचानक पहुंचे, पीएमओ को हटा नोटिस दिया Kolayat : जेडी डॉ. चौधरी, सीएमएचओ डॉ.गुप्ता अचानक पहुंचे, पीएमओ को हटा नोटिस दिया

FROM AROUND THE WEB