महिला-युवती को मौत के घाट उतारने वाला ड्राइवर फरार, सारस्वत बोले, जल्द करो गिरफ्तार
Sep 21, 2024, 19:40 IST
RNE, SRI DUNGARGARH-BIKANER. तौलियासर भैरूंजी मंदिर पैदल जा रही महिलाओं को कुचलने और इस घटना में एक युवती-महिला की मौत हो जाने के चार दिन बाद भी आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार नहीं होने पर विधायक ताराचंद सारस्वत ने नाराजगी जताई है। इस मसले पर सारस्वत बीकानेर में एसपी तेजस्वनी गौतम से मिले हैं।
विशेष टीमें बनाओ, आरोपी को जल्द पकड़ो : विधायक सारस्वत ने एसपी से कहा, अलग से पुलिस टीम गठित करके दोषी व्यक्ति को जल्द से जल्द गिरफ्तार करो । विधायक ने कहा कि इस प्रकार शराब और नशा करके वाहन चलाने वाले लोगो के खिलाफ़ सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए ताकि इस प्रकार की घटनाओं और बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाया जा सके।




