Movie prime

UP : अमरोहा में सरेराह मेडिकल छात्रा का गला घोंटने लगा आशिक, तड़पती रही छात्रा, वीडियो वायरल

 
RNE Network, UP. एक सिरफिरे आशिक ने मेडिकल छात्रा को सरे राह दबोच लिया और सड़क पर गिराकर उसका गला घोंटने लगा। छात्रा तड़पती रही लेकिन उस पर कोई असर नहीं हुआ। गनीमत यह रही कि राह चलते लोगों ने यह हालत देख बड़ी मुश्किल से उसके चंगुल से लड़की को छुड़ाया। इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना यूपी के अमरोहा की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है। UP : अमरोहा में सरेराह मेडिकल छात्रा का गला घोंटने लगा आशिक, तड़पती रही छात्रा,  वीडियो वायरल UP : अमरोहा में सरेराह मेडिकल छात्रा का गला घोंटने लगा आशिक, तड़पती रही छात्रा,  वीडियो वायरल प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम छात्रा स्कूटी से अपने गांव से गजरौला आ रही थी। रास्ते में एक युवक उसकी स्कूटी रुकवा नीचे उतारकर बात करने लगा। बात-बात में विवाद हो गया। गुस्साए सिरफिरे आशिक ने छात्रा के ही दुपट्टे से उसका गला घोटकर हत्या करने का प्रयास किया। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने किसी तरह से युवक से छात्रा को बचाया। हालांकि, छात्रा बेहोश हो गई। सूचना मिलते ही परिजन पहुंचे और छात्रा को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। UP : अमरोहा में सरेराह मेडिकल छात्रा का गला घोंटने लगा आशिक, तड़पती रही छात्रा,  वीडियो वायरलबताया जाता है कि युवक और युवती दोनों एक ही गांव के हैं। युवक छात्रा से प्यार करता है। उसे दूसरे लड़कों से बात करते देख इतना गुस्सा आया कि गला घोंटकर जान लेने पर उतारू हो गया। इस घटना के वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। UP : अमरोहा में सरेराह मेडिकल छात्रा का गला घोंटने लगा आशिक, तड़पती रही छात्रा,  वीडियो वायरल UP : अमरोहा में सरेराह मेडिकल छात्रा का गला घोंटने लगा आशिक, तड़पती रही छात्रा,  वीडियो वायरल UP : अमरोहा में सरेराह मेडिकल छात्रा का गला घोंटने लगा आशिक, तड़पती रही छात्रा,  वीडियो वायरल  

FROM AROUND THE WEB

News Hub