Movie prime

Bikaner कलेक्टर ने 10 से 03 बजे स्कूल का आदेश वापस लिया

 
RNE Bikaner. बीकानेर जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने जिले में शीतलहर का प्रभाव कम होने को दृष्टिगत रखते हुए कक्षा 12 तक के समस्त राजकीय और गैर राजकीय (निजी) विद्यालयों, सीबीएसई विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों , मदरसों के शैक्षणिक समय में किए गए बदलाव के आदेश को प्रत्याहारित किया है। Bikaner कलेक्टर ने 10 से 03 बजे स्कूल का आदेश वापस लियाइस संबंध में जारी आदेश के अनुसार मौसम विभाग से जारी पूर्वानुमान तथा शीतलहर के मध्य नजर बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जिले के कक्षा 12 तक के समस्त राजकीय और गैर राजकीय (निजी ) विद्यालयों ,सीबीएसई विद्यालयों , आंगनबाड़ी केंद्रों मदरसों का शैक्षणिक समय आगामी आदेशों तक प्रातः 10 से 3 बजे तक निर्धारित किया गया था, चूंकि अब शीत लहर का प्रभाव कम हो गया है इसे ध्यान में रखते हुए 12 जनवरी को जारी किए गए आदेश को प्रत्याहारित किया गया है। Bikaner कलेक्टर ने 10 से 03 बजे स्कूल का आदेश वापस लिया Bikaner कलेक्टर ने 10 से 03 बजे स्कूल का आदेश वापस लिया Bikaner कलेक्टर ने 10 से 03 बजे स्कूल का आदेश वापस लिया Bikaner कलेक्टर ने 10 से 03 बजे स्कूल का आदेश वापस लिया

FROM AROUND THE WEB